22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

112 डायल करते ही घंटे भर में बरामद कर ली गयी स्कूटी

स्कूटी चोरी होने के बाद तुरंत इमरजेंसी 112 नंबर डायल करते ही एक घंटे के अंदर ही सीआइएसएफ जवान की स्कूटी बरामद कर ली गयी.

कोलकाता. स्कूटी चोरी होने के बाद तुरंत इमरजेंसी 112 नंबर डायल करते ही एक घंटे के अंदर ही सीआइएसएफ जवान की स्कूटी बरामद कर ली गयी. घटना विधाननगर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक सीआइएसएफ जवान का नाम सुमन राय है. बताया जाता है कि अक्सर 100 डायल कर पुलिस को फोन किया जाता है, हालांकि कुछ साल पहले ही 112 नंबर चालू किया गया है. इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम कहा जाता है, अगर कोई खतरे में है या कोई आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होती है, तो 112 डायल कर सकते हैं. सीआइएसएफ जवान कोलकाता एयरपोर्ट पर हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने अपना स्कूटर एयरपोर्ट थाना क्षेत्र इलाके में पार्क कर बाजार गये थे. लौटकर देखा कि स्कूटी गायब थी. फिर उन्होंने तुरंत 112 नंबर डायल किया. कुछ देर बाद ही आरटी वैन में अलर्ट गया. एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी. फिर एक युवक को स्कूटी को धक्का देकर ले जाते देखा गया. तुरंत पुलिस ने लोकेशन के सहारे पीछा किया. तो कुछ दूरी पर स्कूटी मिली. लेकिन आरोपी फरार हो गया था. स्कूटी का हैंडल लॉक था, जिसे आरोपी ने खोल लिया था लेकिन स्टार्ट नहीं कर पाया था, जिस कारण धक्का देकर ले जा रहा था, पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया. मालूम हो कि 112 नंबर डायल करते ही पल भर में लोकेशन सहित संदेश सीआइडी कंट्रोल रूम में चला जाता है. वहां से फिर मैसेज अर्लट होकर पुलिस कंट्रोल रूम और संबंधित स्थानीय थाने के आरटी वैन को अलर्ट चला जाता है. पुलिस के आरटी वैन में ऑनलाइन टैब रहता है, जहां 112 डायल करने पर अलर्ट सीधा उस टैब तक चला जाता है. इससे संबंधित स्थानीय थाना तुरंत हस्तक्षेप करती है. ऐप निर्भर कैब में भी एओएस सिस्टम रहता है, जरूरी स्थिति में एसओएस बटन पर भी प्रेस करने पर अलर्ट स्थानीय थाने से लेकर आरटी वैन तक चला जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel