पुलिस ने दंपती को हिरासत में लिया
संवाददाता, बशीरहाट
उत्तर 24 परगना के हासनाबाद स्थित इच्छापुर गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आयी है, जहां पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के दौरान गुस्से में आकर मां ने अपने ही चार महीने के दुधमुंहे बेटे को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृत बच्चे का नाम शिव सर्दार था. पुलिस ने दंपती तूफान सर्दार और अनिता सर्दार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तूफान और अनिता सर्दार के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे.
शुक्रवार सुबह उनके बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गयी. इसी दौरान बिस्तर पर सो रहे बच्चे को उसकी मां ने उठाकर जमीन पर पटक दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दंपती गुरुवार को ही किसी रिश्तेदार के यहां से घर लौटे थे.
घर लौटने के बाद से ही उनके बीच काफी विवाद हो रहा था और शुक्रवार सुबह यह झगड़ा मारपीट में बदल गया. बच्चे की मौत के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. हासनाबाद थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे का शव बरामद किया और दंपती को हिरासत में ले लिया. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है