कोलकाता. मालदा के एक युवक सद्दाम नादाब की हत्या के आरोप में उसकी चाची मौमिता नादाब को गिरफ्तार किया गया है. सद्दाम लगभग 15 दिनों से लापता था, जिसके बाद दक्षिण दिनाजपुर के तपन इलाके से उसका शव बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद शव को दीवार में चुनवा दिया गया था. आरोपी चाची की निशानदेही पर ही शव को बरामद किया जा सका. मृतक मालदा के पुखुरिया थाना क्षेत्र के नादाबपाड़ा का रहने वाला था, लेकिन वह इंग्लिशबाजार शहर में अपनी चाची के घर रहता था. पेशे से ठेकेदार सद्दाम दूसरे राज्यों में श्रमिकों की आपूर्ति का काम करता था और अन्य व्यवसायों से भी जुड़ा था. उसकी हत्या के पीछे का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है. जानकारी के मुताबिक, सद्दाम 18 तारीख से लापता था. उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जब पुलिस छानबीन के दौरान सद्दाम की चाची के घर पहुंची, तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, जिससे पुलिस का संदेह बढ़ गया. पुलिस ने मौमिता नादाब को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की, जिसके बाद उसने हत्या की बात कबूल कर ली. महिला ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या करने के बाद शव को अपने मायके दक्षिण दिनाजपुर में दीवार में चुनवा दिया था. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि आर्थिक लेन-देन में विवाद को लेकर ही इस हत्या को अंजाम दिया गया था. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस घटना में मौमिता के अलावा और कोई शामिल है या नहीं. सद्दाम के अन्य परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. आरोपी मौमिता नादाब का पति रहमान नादाब मालदा के एक हाई स्कूल में शिक्षक है. पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि रहमान, सद्दाम के कामकाज की देखरेख करता था, जिसके लिए सद्दाम उसे मासिक वेतन भी देता था. सद्दाम ने इस दंपती को कुछ रुपये भी दे रखे थे. मृतक की पत्नी नासरीन खातून ने बताया कि उसका पति 25 लाख रुपये लेकर निकला था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. नासरीन ने दंपती पर अपने पति के अपहरण का आरोप लगाया था. मामले की जांच में तेजी लाने के लिए नासरीन ने इलाके की मंत्री से लेकर विधायक तक से मदद की गुहार लगायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है