22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माध्यमिक : रिव्यू के बाद मेधा सूची में नौ और हुए शामिल

माध्यमिक परीक्षा के परिणाम की समीक्षा (रिव्यू) के नतीजे बुधवार को घोषित किये गये. नतीजे प्रकाशित होते ही मेरिट सूची में बड़ा बदलाव आ गया.

संवाददाता, कोलकाता

माध्यमिक परीक्षा के परिणाम की समीक्षा (रिव्यू) के नतीजे बुधवार को घोषित किये गये. नतीजे प्रकाशित होते ही मेरिट सूची में बड़ा बदलाव आ गया. दो मई को नतीजों की घोषणा में टॉप टेन में 66 विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में थे. बुधवार सुबह नौ बजे समीक्षा और स्क्रूटनी के परिणाम प्रकाशित होने के बाद सूची में 9 और अभ्यर्थियों के नाम जुड़ गये. अब इस साल की माध्यमिक परीक्षा की मेधा सूची में छात्रों की संख्या 75 हो गयी है.

रैंक परिवर्तनों में मालदा के श्रीजन प्रमाणिक और बांकुड़ा के सौप्तिक मुखर्जी शामिल हैं. दोनों 8वें से 7वें स्थान पर आ गये हैं. इसके अलावा देबजीत लाहा, अंतरिप मैती, चयन रॉय, सम्यक दास, रूपम दीक्षित, अनन्या मजूमदार, प्रज्ञान देबनाथ, सयांदीप घोष, सोहम करण और प्रेरणा बैद्य जैसे विद्यार्थियों के अंकों में संशोधन किया गया है और अब उन्हें रैंक 8 से 10 के लिए अपडेट की गयी मेरिट सूची में शामिल किया गया है. पता चला है कि अंतरिप मैती के माध्यमिक के प्रारंभिक परिणाम में कुल 685 अंक थे. वह सिर्फ एक नंबर के कारण मेरिट सूची से बाहर हो गये थे.उन्हें भरोसा था, इसलिए उन्होंने समीक्षा के लिए आवेदन किया. रिव्यू रिजल्ट के बाद भौतिकी में उनके नंबर में 2 और बंगाली में एक अंक की वृद्धि हुई. भौतिकी में उनके नंबर 98 से बढ़कर 100 हो गये और बंगाली में 96 से 97 हो गये. नतीजतन, उसके कुल अंक 688 हो गये, जिससे वह मेरिट सूची में आठवें स्थान पर आ गये.

इस वर्ष माध्यमिक बोर्ड को 56,000 से अधिक पीपीएस और पीपीआर आवेदन प्राप्त हुए. पीपीएस में 2,400 छात्रों और पीपीआर में 56 स्टूडेंट्स के अंक बदल गये.छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट result.wbbsedata.com पर अपने अपडेट किये गये पीपीएस और पीपीआर परिणाम देख सकते हैं.

दूसरे स्थान पर पहुंचे सुप्रतीक

पोस्ट पब्लिकेशन स्क्रूटनी (पीपीेस) और पोस्ट पब्लिकेशन रिव्यू (पीपीआर) के नतीजों की घोषणा के बाद टॉपर्स की संशोधित रैंकिंग सहित मेरिट लिस्ट में महत्वपूर्ण बदलाव किये गये. पूर्व मेदिनीपुर के सुप्रतीक मन्ना पहले चौथे स्थान पर थे. अंकों में वृद्धि के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel