कोलकाता. विक्टोरिया हाउस के सामने तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित 21 जुलाई की सभा समाप्त होते ही कोलकाता नगर निगम का ठोस कचरा प्रबंधन विभाग तुरंत सफाई कार्य में जुट गया. सभा में शामिल होने के लिए विभिन्न जिलों से हजारों लोग कोलकाता पहुंचे थे, जिसके बाद सड़कों पर काफी कचरा जमा हो गया था. सफाई के लिए निगम ने विशेष व्यवस्था की थी. धर्मतला और विक्टोरिया हाउस के आसपास की सड़कों की सफाई के लिए दो कॉम्पेक्टर मशीनें लगायी गयीं. इसी तरह आसपास के अन्य इलाकों में भी साफ-सफाई के लिए कॉम्पेक्टर मशीनों का इस्तेमाल किया गया. निगम के एक अधिकारी ने दावा किया कि सभा समाप्त होने के एक घंटे के भीतर ही सड़कों की सफाई कर दी गयी थी. उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए 100 से अधिक सफाईकर्मी लगाये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है