241 यात्री और केबिन क्रू सभी सुरक्षित उतारे गये
संवाददाता, कोलकातानेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को फिर एयर इंडिया की एक विमान की आपात लैंडिंग हुई. विमान दुर्घटना से बाल-बाल बच गया. जानकारी के मुताबिक, टोक्यो से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान एआइ 357 में 241 यात्री सवार थे. विमान अभी आसमान में था तभी अचानक तकनीकी खराबी का पता चला. विमान के सिस्टम में तकनीकी खराबी आने के कारण कॉकपिट से सिग्नल आते ही विमान के पायलट ने कोलकाता एयरपोर्ट के एटीसी से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. एटीसी से अनुमति मिलते ही विमान को कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. 241 यात्री और केबिन क्रू सभी सुरक्षित उतारे गये. इस दौरान रनवे पर सभी इमरजेंसी सेवाएं सक्रिय कर दी गयी थी. हालांकि, इसे लेकर बार-बार सवाल उठने लगे हैं कि आखिर एयर इंडिया के ही अंतरराष्ट्रीय विमानों में यांत्रिक खराबी क्यों आ रही है. मालूम हो कि हाल ही में अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें विमान में बैठे 241 यात्रियों की मौत हो गयी थी, जबकि विमान जिस मेडिकल हॉस्टल पर गिरा, उसके करीब 34 लोगों की मौत हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है