28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल सहित देश में अवैध रूप से रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की जाये : सुकांत

घेराव. आज राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के सामने भाजपा करेगी विरोध प्रदर्शन

घेराव. आज राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के सामने भाजपा करेगी विरोध प्रदर्शन

कोलकाता. केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने रविवार को मांग की कि पश्चिम बंगाल सहित देश में अवैध रूप से रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की जाये और उन्हें उनके देश वापस भेजा जाये. उन्होंने कहा कि हुगली के चंदननगर में कथित रूप से लगभग 45 वर्षों तक रहने के बाद एक पाकिस्तानी महिला की गिरफ्तारी यह दर्शाती है कि राज्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर ””ढीली निगरानी”” है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को हुगली जिले से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया. वह 1980 में पर्यटक वीजा पर आने के बाद कथित तौर पर 45 साल से अधिक समय से भारत में रह रही थी. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ने दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में संवाददाता सम्मेलन में कहा : हम चाहते हैं कि बंगाल सहित देश में अवैध रूप से रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की जाये. उन्हें पकड़ा जाये और उनके अपने देश वापस भेजा जाये. मजूमदार ने कहा कि हम (भाजपा) सोमवार को सभी जिला मुख्यालयों के सामने इस मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि सोमवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में जिलाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति दी जायेगी और अनुरोध किया जायेगा कि इसकी प्रतियां भारत की राष्ट्रपति और राज्य की मुख्यमंत्री को प्रेषित की जायें. जब उनसे पूछा गया कि बंगाल में कितने पाकिस्तानी नागरिक होंगे, तो उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोई आंकड़ा नहीं दिया है. उन्होंने कहा : यहां राज्य सरकार कभी-कभी ऐसा व्यवहार करती है, जैसे वह संघीय ढांचे का हिस्सा नहीं है, इसलिए उसे उसकी जिम्मेदारियों की याद दिलाने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel