28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपुर से नाबालिग के अपहरण का आरोप, पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई की मांग

नदिया जिले के शांतिपुर थाना अंतर्गत फुलिया इलाके से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है.

मुर्शिदाबाद निवासी युवक पर परिजनों ने लगाया प्रेम जाल में फंसाकर भगाने का आरोप

कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर थाना अंतर्गत फुलिया इलाके से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में परिजनों ने मुर्शिदाबाद जिले के हरिहरपाड़ा निवासी पियारूल शेख नामक युवक पर गंभीर आरोप लगाये हैं. नाबालिग लड़की के दादा ने शांतिपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.

बाजार जाने निकली लड़की, लौटकर नहीं आयी : परिजनों के अनुसार, नाबालिग लड़की घर से बाजार जाने के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी. आरोप है कि पियारूल शेख ने उसे प्रेम का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए शांतिपुर थाना पुलिस ने मुर्शिदाबाद प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर जांच शुरू कर दी है.

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की तीखी प्रतिक्रिया : शांतिपुर पंचायत समिति के सहायक अध्यक्ष चंचल चक्रवर्ती ने घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए इसे बेहद शर्मनाक बताया. उन्होंने मांग की है कि आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जाये.

पुलिस की जांच तेज

पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की और आरोपी युवक दोनों की तलाश जारी है. उनकी तस्वीरें आसपास के थानों में भेज दी गई हैं. साथ ही आधुनिक तकनीक से उन्हें ट्रैक किया जा रहा है. पुलिस युवक के अन्य परिजनों और करीबी लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि जल्द से जल्द सुराग मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel