खड़गपुर.
एक वृद्ध माकपा नेता की सड़क पर पिटाई के आरोप में तृणमूल कांग्रेस ने अपनी नेता बेबी कोले को पार्टी से बहिष्कृत कर दिया है. हालांकि, माकपा नेताओं ने इस पर सवाल उठाते हुए पुलिस की निष्क्रियता पर गंभीर आरोप लगाये हैं. तृणमूल के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने पश्चिम मेदिनीपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में इस घोषणा की. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी के आदेश पर बेबी कोले को पार्टी से निकाला गया है. मजूमदार ने जोर देकर कहा कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी का स्पष्ट संदेश है कि किसी भी अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बता दें कि यह घटना 30 जून को खड़गपुर में हुई थी, जब वरिष्ठ वामपंथी नेता अनिल दास की सड़क पर पिटाई की गयी थी और बेबी कोले पर इसका आरोप लगा था. तृणमूल के मेदिनीपुर सांगठनिक जिलाध्यक्ष सुजय हाजरा ने बेबी कोले को कारण बताओ नोटिस भेजा था. बेबी ने जवाब में आत्मरक्षा का दावा किया. लेकिन सूत्रों के अनुसार, पार्टी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं थी, जिसके बाद यह निष्कासन का निर्णय लिया गया. जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि दुर्भाग्य से बेबी कोले हमारी पार्टी की कार्यकर्ता थीं. उन्होंने एक बुजुर्ग वामपंथी नेता के साथ जो व्यवहार किया, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. हमारी पार्टी का अनुशासन बहुत सख्त है.यह कोई व्यवस्था ही नहीं है. घटना के इतने दिनों बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, जबकि पार्टी लगातार आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती रही है.
सुजन चक्रवर्ती, माकपा नेताडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है