कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले की टाकी नगरपालिका के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों को लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. आरोप है कि नगरपालिका ने सोनार बांग्ला जैसे आलीशान रिसॉर्ट को मात्र 120 रुपये में लीज पर दे दिया, जबकि वहां पर्यटकों से रोजाना चार से पांच हजार रुपये तक किराया वसूला जा रहा है.
इसके अलावा, ””गोपाल ब्रिक्स फिल्ड”” नामक कंपनी को चार बीघा जमीन महज 420 रुपये में ईंट भट्ठा कारोबार के लिए लीज पर देने का आरोप भी लगा है. आरोप है कि इस ईंट भट्ठे के मालिक का संबंध नगरपालिका के चेयरमैन से है और फिलहाल इसका संचालन जिला परिषद के खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रमुख शाहनूर मंडल के भाई द्वारा किया जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में सामने आयी ऑडिट रिपोर्ट में 2018 से 2022 के बीच वित्तीय गबन, भाई-भतीजावाद और अन्य अनियमितताओं की जानकारी मिली है. इन्हीं आरोपों की जांच की मांग को लेकर हाइकोर्ट में मामला दर्ज किया गया है, जिस पर जल्द सुनवाई होने की संभावना है. वहीं, टाकी नगरपालिका के चेयरमैन सोमनाथ मुखर्जी ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है. उन्होंने दावा किया कि सभी कार्य नगरपालिका के नियमों के अनुसार किये गये हैं और विपक्षी पार्टियों पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने वाममोर्चा के कार्यकाल के दौरान टाकी नगरपालिका बोर्ड पर इच्छामती नदी के तट पर फ्लोटिंग रेस्तरां के लिए करीब 80 लाख रुपये के गबन का भी आरोप लगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है