लेबूगाड़ा मैदान में हुई घटना विस्फोट से दहला इलाका
कोलकाता. बम बांधते समय हुए विस्फोट में एक युवक की मौत हो गयी. यह घटना बुधवार रात मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल नगरपालिका के चार नंबर वार्ड स्थित लेबूगाड़ा मैदान में हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान चांदू शेख उर्फ सफीकुल (30) के रूप में हुई है, जो इसी इलाके का निवासी था. बताया गया है कि बम बांधते समय विस्फोट हो गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस को घटनास्थल से बम बनाने की सामग्री भी मिली है.
इलाके में मचा हड़कंप, चार लोग हिरासत में : स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के वक्त हुए जोरदार विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा. डोमकल थाने की पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची. लेकिन उससे पहले ही मृतक का पिता मिन्नत अली घायल बेटे को टोटो में लेकर अस्पताल के लिए निकले, मगर रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी. इसके बाद शव को वापस घर लाया गया.
चांदू शेख प्रवासी श्रमिक था. वह बम क्यों बना रहा था, और किसके कहने पर ऐसा कर रहा था, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही इलाके में गश्त भी बढ़ा दी गयी है.
राजनीतिक बयानबाजी तेज
घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गयी है. माकपा के डोमकल एरिया कमेटी के सचिव मुस्तफिजुर रहमान राणा ने आरोप लगाया कि तृणमूल में आपसी कलह काफी बढ़ गयी है और विधानसभा चुनाव को लेकर ऐसी घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है.
वहीं तृणमूल के डोमकल टाउन अध्यक्ष कमरुज्जमां मंडल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि माकपा हर बार तृणमूल को ही जिम्मेदार ठहराती है. उन्होंने कहा कि इस घटना से राजनीति का कोई लेना-देना नहीं है और पुलिस जांच के बाद सही तथ्य सामने आ जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है