25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा से स्पीकर ने किया इंकार

राज्य के कई जिलों में हिंदुओं पर हमले, मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं के खिलाफ भाजपा की ओर से मंगलवार को विधानसभा के विस्तारित बजट सत्र में कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया गया. लेकिन स्पीकर बिमान बनर्जी ने इस पर चर्चा कराने की अनुमति नहीं दी. इससे नाराज भाजपा विधायकों ने सदन में पार्टी के मुख्य सचेतक शंकर घोष के नेतृत्व में नारेबाजी की और कुछ देर बाद सदन से वॉकआउट कर गये.

कोलकाता.

राज्य के कई जिलों में हिंदुओं पर हमले, मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं के खिलाफ भाजपा की ओर से मंगलवार को विधानसभा के विस्तारित बजट सत्र में कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया गया. लेकिन स्पीकर बिमान बनर्जी ने इस पर चर्चा कराने की अनुमति नहीं दी. इससे नाराज भाजपा विधायकों ने सदन में पार्टी के मुख्य सचेतक शंकर घोष के नेतृत्व में नारेबाजी की और कुछ देर बाद सदन से वॉकआउट कर गये.

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा के बाहर आरोप लगाया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. तृणमूल सरकार एक सांप्रदायिक सरकार है. विपक्ष को विधानसभा में बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है. अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने हमारे प्रस्ताव पर चर्चा की अनुमति नहीं दी. इससे उनका अहंकार साफ दिख रहा है. शुभेंदु ने दावा किया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी और बिमान बनर्जी हरायेंगे और भाजपा की सरकार बनेगी. भाजपा विधायक 19 तारीख को स्पीकर बिमान बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र बरुईपुर में काले बैज पहनकर प्रदर्शन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel