महेशतला के पहाड़पुर से आरोपी पकड़ाया, कोर्ट ने भेजा आठ दिनों की पुलिस हिरासत में बैरकपुर. बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कराने के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी रहड़ा थाना पुलिस को एक और सफलता मिली है. मंगलवार रात महेशतला थाना अंतर्गत पहाड़पुर इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने अजय कुमार दास नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई के बाद आरोपी को बुधवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. हालांकि कोर्ट परिसर से बाहर निकलते समय अजय ने दावा किया कि उसे फंसाया गया है. पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तारियां: इससे पहले, रहड़ा थाना पुलिस ने पानीहाटी स्थित एक फ्लैट से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में पकड़ा था. उनसे पूछताछ के बाद जांच की कड़ियां आगे बढ़ीं और पुलिस ने इको पार्क थाना क्षेत्र के घुनी पंचायत इलाके से मोहम्मद जियाउद्दीन मंडल को गिरफ्तार किया, जो बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मुख्य आरोपी था. जांच में मिल रहे अहम सुराग: पुलिस का कहना है कि अजय कुमार दास की गिरफ्तारी से उन्हें इस नेटवर्क के और भी सदस्यों की जानकारी मिलने की उम्मीद है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है. यह पूरा मामला राज्य में अवैध घुसपैठ और उससे जुड़े फर्जी दस्तावेजों के नेटवर्क को उजागर करता है, जिस पर पुलिस अब सख्ती से कार्रवाई कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह नेटवर्क केवल दस्तावेज बनवाने तक सीमित नहीं है, बल्कि आवास, पहचान पत्र, सिम कार्ड जैसे कई सुविधाएं भी घुसपैठियों को मुहैया करवा रहा है. जांच एजेंसियां अब इस पूरे रैकेट की गहराई से पड़ताल कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है