कोलकाता. बागुइहाटी में एक होटल में चल रहे देह व्यापार और नाबालिग लड़कियों की तस्करी के मामले में पुलिस ने सागनिक सील उर्फ शीनू नामक एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. शीनू को शनिवार को नदिया जिले के राणाघाट थाना क्षेत्र के प्याराडांगा स्थित प्रीतिनगर से पकड़ा गया.
यह मामला तीन जून 2025 को तब सामने आया था, जब बागुइहाटी थाने की पुलिस ने चिनार पार्क के पास एक होटल की तीसरी मंजिल पर छापा मारा था. इस दौरान पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो लड़कियों को छुड़ाया. लड़कियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें आरोपियों द्वारा जबरन देह व्यापार में धकेला गया था. पुलिस ने इस मामले में सब्यसाची घोष और सुब्रत भट्टाचार्य सहित अन्य के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज की थी. छापेमारी के तुरंत बाद सब्यसाची घोष को गिरफ्तार कर लिया गया था और अब जांच के दौरान शीनू की गिरफ्तारी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है