कोलकाता. राज्य सरकार ने यहां एक और प्राइवेट कॉलेज की स्थापना की मंजूरी दे दी है. सोमवार को विधानसभा में हुई कैबिनेट की बैठक में यह मंजूरी दी गयी. अब 20 जून को द नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ स्पोर्ट्स एंड इंट्रोप्रेन्योरशिप बिल 2025 पेश किया जायेगा. मंगलवार को विधानसभा में हुई बिजनेस एडवाइजरी (बीए) कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में तय हुआ है कि उक्त बिल विधानसभा में इसी सप्ताह शुक्रवार को पेश किया जायेगा. इसी दिन सदन में इस बिल पर डेढ़ घंटे की चर्चा के बाद इसे पारित किया जायेगा. उधर, बुधवार को द वेस्ट बंगाल सेल्स टैक्स (सेटलमेंट ऑफ डिस्प्यूट) संशोधन बिल 2025 को पेश किया जायेगा. इस बिल पर बुधवार और गुरुवार को डेढ़-डेढ़ घंटे की चर्चा के बाद इसे विधानसभा से पारित किया जायेगा. वहीं, विधानसभा में बीए कमेटी की अगली बैठक 19 जून को होगी. पता चला है कि मॉनसून सत्र 24 या 25 जून तक चल सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है