संवाददाता, कोलकाता
राज्य सरकार ने प्रदेश में एक और निजी विश्वविद्यालय स्थापित करने को मंजूरी दे दी है. सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिली. अब 20 जून को विधानसभा में ‘द नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ स्पोर्ट्स एंड एंटरप्रेन्योरशिप बिल 2025’ पेश किया जायेगा. राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु इस बिल को सदन में रखेंगे. इसी दिन इस बिल पर डेढ़ घंटे की चर्चा होगी.
शनिवार और रविवार को विधानसभा में अवकाश रहेगा, जिसके बाद सोमवार को इस बिल पर डेढ़ घंटे की और चर्चा के बाद इसे पारित किया जायेगा. यह निर्णय गुरुवार को हुई बिजनेस एडवाइजरी (बीए) कमेटी की बैठक में लिया गया. इसके अलावा 24 जून को विधानसभा में जल प्रदूषण पर एक प्रस्ताव पेश किया जायेगा. पर्यावरण मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य इस प्रस्ताव को सदन में रखेंगी.
इस पर भी डेढ़ घंटे की चर्चा के बाद इसे पारित किया जायेगा. विधानसभा का मॉनसून सत्र 24 या 25 जून तक चलने की संभावना है.
विधानसभा में आज पश्चिम बंग दिवस मनायेगी भाजपा: विधानसभा में 20 जून को भाजपा की ओर से पश्चिम बंग दिवस मनाया जायेगा. केंद्र सरकार ने 21 जून को बंगाल दिवस के रूप में तय किया है, जबकि राज्य सरकार इसे पोइला बैशाख (बंगाली नव वर्ष का पहला दिन) को मनाती है. इसी विवाद के चलते आज सदन में हंगामे के आसार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है