22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्चिस्मान नंदी ने शानदार नतीजे हासिल किये

जेईई मेंस परीक्षा में यह बंगाल का स्टेट टॉपर बना था, जिसके बाद इस उपलब्धि पर राज्य की मुख्यमंत्री ने पत्र भेजकर इस छात्र को बधाई दी थी.

ऑल इंडिया रैंक 477 मिला, जेईई मेंस में बना था बंगाल स्टेट टॉपर

कोलकाता. जेईई एडवांस्ड 2025 में राज्य के अर्चिस्मान नंदी ने भी शानदार नतीजे हासिल किये हैं. उसने ऑल इंडिया रैंक 477 हासिल किया है. अर्चिस्मान ने इससे पहले जेईई मेंस परीक्षा के सेशन वन में 99.98 प्रतिशत और सेशन 2 में 100 पर्सेंटाइल हासिल किये थे. जेईई मेंस परीक्षा में यह बंगाल का स्टेट टॉपर बना था, जिसके बाद इस उपलब्धि पर राज्य की मुख्यमंत्री ने पत्र भेजकर इस छात्र को बधाई दी थी. जेईई एडवांस्ड 2025 में सफलता पर अर्चिस्मान का कहना है कि उसके नानाजी बंकिम बिहारी माइती आइआइटी, खड़गपुर के एल्युमनाई हैं, उन्होंने वहां से एमएससी किया था. इसी संस्थान से सुंदर पिचाई भी पढ़े हैं. वह अपने नानाजी से काफी प्रेरित हैं और उन्होंने ही उसे पढ़ाया है. आगे बढ़ने व शानदार सफलता के लिए मोटिवेट किया है. नानाजी को वे इस सफलता का ज्यादा श्रेय देते हैं. हालांकि पैरेंट्स भी बहुत सपोर्ट करते हैं, लेकिन नानाजी उसको ज्यादा स्नेह व प्रोत्साहित करते रहे. इस छात्र के पिता डॉ. मिथुन नंदी और मां आनंदिता माइती नंदी ने बताया कि चंगुवाल ग्राम पंचायत, खड़गपुर में ग्रामीण परिवेश में ही बेटा पढ़ा है और पढ़ाई में वह हमेशा से गंभीर रहता है. सीबीएसई, 12वीं में भी उसने 98 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. डीएवी, मॉडल स्कूल, आइआइटी, खड़गपुर का यह छात्र स्कूल का स्टार है और कई ग्रामीण बच्चे इससे प्रेरित होते हैं. अपने जूनियर्स को पढ़ाना उसे पसंद है. वह आइआइटी, खड़गपुर से ही कंप्यूटर साइंस अथवा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लेकर पढ़ेगा. वह अपने लक्ष्य पर फोकस करने के लिए अभी से ही तैयारी कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel