बैरकपुर. जगदल की श्यामनगर एक्साइड फैक्टरी परमानेंट मजदूर यूनियन द्वारा सोमवार को जीएसटी चोरी, बढ़ते प्रदूषण और ठेकेदारी प्रथा जैसे मुद्दों पर फैक्टरी गेट पर सभा बुलायी गयी थी. लेकिन पुलिस की अनुमति न मिलने के कारण सभा नहीं हो सकी. इसे लेकर बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने राज्य सरकार और पुलिस पर निशाना साधा. मीडिया से बातचीत में अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी अब फासीवादी राजनीति की नायक बन गयी हैं और जिन्हें पसंद न हो, उन्हें लोकतांत्रिक ढंग से भी विरोध या आंदोलन करने नहीं देतीं. उन्होंने कहा कि बंगाल के कल-कारखानों और जूट मिलों में ठेकेदारी राज चल रहा है, और इस पर आवाज उठाना भी मुश्किल हो गया है. सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जानबूझकर जूट मिल अधिकारियों के दबाव में सभा की अनुमति रद्द कर दी. उन्होंने कहा कि अब वह हाइकोर्ट से अनुमति लेकर फैक्टरी गेट पर सभा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है