28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेना ने रेड रोड पर बकरीद की नमाज की दी अनुमति

सेना की तरफ से अनुमति दिये जाने की जानकारी दी गयी है. सेना की अोर से कहा गया कि ईद के मौके पर रेड रोड में नमाज अदा करने की अनुमति दे दी गयी है

संवाददाता, कोलकाता

कोलकाता में हर साल की तरह ईद-उल-जुहा (बकरीद) के मौके पर रेड रोड (इंदिरा गांधी सरणी) पर नमाज अदा करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया में ऐसी खबरें फैलाई जा रही थीं कि इस बार सेना की ओर से रेड रोड पर नमाज के लिए अनुमति नहीं दी गयी है. हालांकि, सेना की तरफ से अनुमति दिये जाने की जानकारी दी गयी है. सेना की अोर से कहा गया कि ईद के मौके पर रेड रोड में नमाज अदा करने की अनुमति दे दी गयी है. हालांकि, हर बार की तरह इस वर्ष भी सुरक्षा से संबंधित तय किये गये नियमों का पालन करना होगा. मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता बनर्जी भी हर साल ईद की नमाज के दौरान यहां मौजूद रहती हैं. इस बार भी उनके शामिल होने की बात है. इधर, अनुमति मिलने के बाद से पुलिस ने भी सुरक्षा से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

उधर, राज्य के मंत्री जावेद अहमद खान ने कहा कि सेना के अपने कार्यक्रमों के कारण अनुमति को लेकर कुछ समस्या थी, लेकिन आयोजकों और रक्षा अधिकारियों के बीच विचार-विमर्श के जरिये मामले को सुलझा लिया गया है. सूत्रों के अनुसार, सेना ने अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव करने का फैसला किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel