24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अम्हर्स्ट स्ट्रीट में फुटपाथ पर अचेत मिले कारीगर की मौत

मृतक की पहचान मोहम्मद सलाउद्दीन (50) के रूप में हुई है, जो नारकेलडांगा थाना क्षेत्र के कैनल ईस्ट रोड इलाके का निवासी था.

कोलकाता. मध्य कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना क्षेत्र में एपीसी रोड पर फुटपाथ पर अचेत अवस्था में मिले एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मोहम्मद सलाउद्दीन (50) के रूप में हुई है, जो नारकेलडांगा थाना क्षेत्र के कैनल ईस्ट रोड इलाके का निवासी था. उसके बड़े भाई मोहम्मद राजू (58) ने मृतक की पहचान की पुष्टि की. पुलिस को पता चला है कि मोहम्मद सलाउद्दीन बैठकखाना रोड इलाके में विभिन्न स्थानों पर पेपर कटिंग की दुकानों पर काम करता था. वह रोज घर नहीं जाता था और अधिकतर समय एपीसी रोड के फुटपाथ पर ही रहता था. प्राथमिक मेडिकल जांच में डॉक्टरों को मोहम्मद सलाउद्दीन के शरीर पर किसी भी तरह की बाहरी चोट नहीं मिली है. साथ ही किसी भी व्यक्ति ने स्थानीय थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है. उसकी मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel