कोलकाता. रात के अंधेरे में एक दंपती ने तेज गति से जा रही एक कार का वीडियो बनाया था. उन्होंने सोचा नहीं था कि उनके द्वारा बनाया गया वीडियो पुलिस की मदद करेगा. दंपती के बनाये वीडियो की मदद से पुलिस ने एटीएम लुटेरों को दबोचा. साथ ही लाखों रुपये बरामद भी किये गये. पुलिस की मदद के लिए दंपती को पुरस्कृत भी किया गया. जानकारी के मुताबिक गत 14 जून को दंपती अपने वाहन से कहीं जा रहे थे. उसी दौरान उन्होंने यह वीडियो शूट किया था. जिस कार का वीडियो बनाया गया था, उसका नंबर साफ दिख रहा था. दंपती को यह मालूम नहीं था कि जिस कार का वह वीडियो है, उसमें एटीएम लूट कर अपराधी भाग रहे हैं. उन्होंने यह वीडियो पुलिस को दिया. राजू राय नामक व्यक्ति से मिले वीडियो की मदद से जंगल में छिपे पांच अपराधियों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
54 लाख रुपये भी बरामद किये गये थे. सोमवार को दंपती को पुरस्कृत कर उनका अभिनंदन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है