कोलकाता. ओडिशा के बालासोर कॉलेज में एक छात्रा ने विभागाध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपने शरीर में आग लगा ली. उसे बचाने के क्रम में एक छात्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना लेकर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर से भाजपा शासित ओडिशा सरकार पर बड़ा हमला बोला है. तृणमूल ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया : अलग दिन, अलग पीड़िता- भाजपा के राज में महिला उत्पीड़न की वही हालत. ओडिशा के बालासोर में एक छात्रा को कथित तौर पर अपने विभागाध्यक्ष द्वारा यौन करने और भविष्य बर्बाद करने की धमकी के बाद खुद को आग लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस घटना को लेकर ओड़िशा के मुख्यमंत्री व भाजपा नेता मोहन चरण माझी को उनके राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जवाब देना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है