27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री के दौरे से भाजपा को नुकसान : कल्याण

णमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बार-बार बंगाल आने से भाजपा को ही नुकसान हो रहा है. उन्होंने यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर अंग्रेजी में साझा करते हुए केंद्र की विदेश नीति और बंगाल में भाजपा नेतृत्व की कार्यशैली पर भी तीखा प्रहार किया.

हुगली.

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बार-बार बंगाल आने से भाजपा को ही नुकसान हो रहा है. उन्होंने यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर अंग्रेजी में साझा करते हुए केंद्र की विदेश नीति और बंगाल में भाजपा नेतृत्व की कार्यशैली पर भी तीखा प्रहार किया.

कल्याण बनर्जी ने सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री पहले ही विश्व के कई देशों का दौरा कर चुके हैं, तो अब उन्हीं मित्र राष्ट्रों का विश्वास जीतने के लिए 51 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल क्यों भेजा जा रहा है? ये देश पहले से भारत के सहयोगी माने जाते हैं. इसके विपरीत, प्रधानमंत्री उन देशों में नहीं जाते, जो भारत के सहयोगी नहीं हैं. न ही वहां कोई प्रतिनिधि भेजते हैं. ऐसे में सांसदों को मित्र देशों में भेजना क्या उनकी कूटनीतिक उपलब्धियों पर सवाल नहीं उठाता?

उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की भी आलोचना की और कहा कि एक प्रोफेसर होते हुए भी वह अपनी ही मातृभाषा में शालीन भाषा का इस्तेमाल नहीं करते हैं. उन्होंने याद दिलाया कि 2021 से 2025 के बीच भाजपा नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ की गयीं अपमानजनक टिप्पणियां जनता की नजर में पार्टी की छवि खराब कर चुकी हैं.

कल्याण बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा कि सुकांत बाबू अभी राजनीति में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, इसीलिए वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री हर महीने बंगाल आयें. लेकिन इन दौरों का फायदा भाजपा को नहीं हो रहा, बल्कि इससे राजनीतिक गलतियां बढ़ रही हैं और आम जनता में भाजपा के प्रति असंतोष और गहराता जा रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब कोई नेता पूरे देश की जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से नहीं निभा पा रहा हो, तो वह बंगाल जैसे राज्य की जटिलताओं को कैसे समझेगा और नेतृत्व देगा?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel