28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक पर बैठने को लेकर धारदार हथियार से हमला, पांच घायल

घाटा थाना अंतर्गत ठाकुरनगर स्थित ठाकुरबाड़ी इलाके में हरिचंद-गुरुचंद मंदिर के सामने सोमवार रात एक मामूली-सी बात पर बड़ा विवाद हो गया.

एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस

संवाददाता, बनगांव

गाइघाटा थाना अंतर्गत ठाकुरनगर स्थित ठाकुरबाड़ी इलाके में हरिचंद-गुरुचंद मंदिर के सामने सोमवार रात एक मामूली-सी बात पर बड़ा विवाद हो गया. सड़क किनारे खड़ी एक बाइक पर कुछ युवकों के बैठने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ, जिसके बाद धारदार हथियारों से हमला किया गया और पांच युवक घायल हो गये. इनमें से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें बारासात मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, गौरव मंडल, राज मिस्त्री, उज्ज्वल कांजीलाल सहित पांच युवक मंदिर के सामने मैदान में अड्डा लगाकर बैठे थे. इसी दौरान कुछ युवक वहां खड़ी एक बाइक पर बैठ गये. तभी बाइक का मालिक नशे की हालत में वहां आया और युवकों को बाइक से उतरने को कहते हुए गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. बाइक मालिक उस समय तो चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद कुछ अन्य लोगों के साथ वापस आया और धारदार हथियारों से उन युवकों पर हमला कर दिया. हमले में गौरव, राजू और उज्ज्वल समेत पांच युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी, लेकिन तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों के बारे में पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel