बैरकपुर. पानीहाटी के 15 नंबर वार्ड के पानशिला इलाके में असामाजिक गतिविधियों का विरोध करने पर मंगलवार की रात कुछ बदमाशों ने तांडव मचाया. हथियार संग एक तृणमूल कार्यकर्ता के घर पर हमला किये गये. उसके घर के दरवाजे तोड़ दिये. तृणमूल कार्यकर्ता की गाड़ी में भी तोड़फोड़ किये. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित तृणमूल कार्यकर्ता का नाम रंजीत राजवंशी है. आरोप है कि गुड्डू और उसके गिरोह के लोगों ने हमले किये. रंजीत का आरोप है कि गुड्डू और उसके कुछ लोग इलाके में बाहरी लोगों को लाकर देर रात तक शराब पार्टी करते हैं, साथ ही इलाके में असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं. स्थानीय लोगों के विरोध करने पर खुलेआम धमकियां दी जाती हैं. रंजीत ने उन लोगों के असामाजिक कार्यों का विरोध किया था. आरोप है कि विरोध करने के कारण ही गुड्डू और उसके लोगों ने रंजीत की गाड़ी में तोड़फोड़ की. हथियार के साथ उसके घर पर हमले किये. दरवाजा तोड़ दिये. घर के अंदर घुसने की कोशिश की. लेकिन पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर खड़दह थाने की पुलिस पहुंची. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है. पुलिस का कहन है कि घटना में लिप्त आरोपियों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है