कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र में कोयलापट्टी इलाके में एक नर्स से दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सोमनाथ है. बताया जा रहा है कि आरोपी की एक चाय की दुकान है. गत मंगलवार की रात को नर्स वहां चाय पीने आयी थी. आरोप है कि चाय में नशीला पदार्थ मिलाया गया था और बेहोशी की हालत में नर्स से दुष्कर्म की कोशिश की गयी. नर्स वहां से किसी तरह से भागने में कामयाब रही. घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. साथ ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है