24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती, होटल में दुष्कर्म का प्रयास, टैटू आर्टिस्ट अरेस्ट

मंगलवार को आरोपी को बैंकशाल अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 26 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

कोलकाता. मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर एक युवती से दोस्ती कर उसे कोलकाता मिलने बुलाने और फिर एक होटल में दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में जोड़ासांको थाने की पुलिस ने हावड़ा से एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 28 वर्षीय सुपम मंडल के रूप में हुई है, जो पेशे से टैटू आर्टिस्ट है. यह घटना जोड़ासांको थाना क्षेत्र के एमजी रोड स्थित एक होटल में हुई. मंगलवार को आरोपी को बैंकशाल अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 26 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, नदिया जिले की एक युवती ने हाल ही में एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाया था. इसी वेबसाइट के माध्यम से उसकी पहचान हावड़ा निवासी सुपम मंडल से हुई. युवती ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि शुरुआत में दोनों के बीच कुछ दिनों तक बातचीत हुई और वे अच्छे दोस्त बन गये. इसके बाद आरोपी ने युवती को मिलने के लिए नदिया से कोलकाता बुलाया. आरोपी के इरादों से अनजान पीड़िता युवक से मिलने कोलकाता आ गयी. आरोपी उसे सियालदह में मिला और फिर उसे एमजी रोड स्थित एक होटल में ले गया. पीड़ित युवती का आरोप है कि होटल के कमरे में जाते ही आरोपी युवक ने उससे छेड़खानी शुरू कर दी और फिर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. किसी तरह वह आरोपी की पकड़ से बच निकली और अपने घर भाग गयी. घटना के दो दिन बाद सोमवार को युवती जोड़ासांको थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत दर्ज करायी. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने हावड़ा निवासी आरोपी सुपम मंडल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel