20 से अधिक हुए घायल, सात अस्पताल में भर्ती, श्यामबाजार आ रही थी बस
संवाददाता, हावड़ाबागनान थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -116 पर लाइब्रेरी मोड़ के पास बस और ट्रक की टक्कर में चार यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि कई अन्य घायल हो गये. घायलों को उलबेड़िया शरतचंद्र मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया. 20 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. सात घायलों को भर्ती कर लिया गया है, जिसमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. कैसे हुई घटना: जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे एक बस यात्रियों को लेकर बागनान से कोलकाता के श्यामबाजार आ रही थी. इस समय एक ट्रक पास से गुजर रहा था. बस की गति काफी तेज थी. बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर ट्रक से सीधे जाकर टकरा गयी. राहत व बचाव कार्य के लिए स्थानीय लोग और पुलिस पहुंची. सभी घायलों को बस से निकालकर पहले बागनान ग्रामीण अस्पताल व बाद में उलबेड़िया रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. इसके कुछ देर बाद दो और यात्रियों की मौत हो गयी. सात यात्रियों को भर्ती किया गया है. दुर्घटना का कारण बस चालक की लापरवाही बतायी जा रही है. घायलों ने बताया कि बारिश होने के बावजूद बस चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था. एसपी सुबीमल पाल ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. घायलों में दोनों वाहनों के चालक भी शामिल हैं.
इनकी हुई है मौत
मृतकों की शिनाख्त कुणाल बसु (36), पूर्णेंदू भौमिक (30), एसके हसीबुल (46) और रितम माझी (21) के तौर पर हुई है. ये बागनान और श्यामपुर के रहने वाले थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है