25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलागढ़ थाने की पुलिस ने लौटाये 34 मोबाइल

विभिन्न समय पर खोये या चोरी हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे गये.

हुगली. जिला पुलिस के बलागढ़ थाना परिसर में गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न समय पर खोये या चोरी हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे गये. यह कार्यक्रम जनता और पुलिस के बीच विश्वास व सहयोग का प्रतीक बनकर सामने आया. कार्यक्रम में डीएसपी (क्राइम) अभिजीत सिन्हा महापात्र, मगरा सर्कल के सीआइ सोमेन विश्वास, बलागढ़ थाने के ओसी सोमदेव पात्र और थाना स्तर के अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे . प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन व्यक्तियों के मोबाइल फोन गुम या चोरी हो गये थे, उन्होंने समय पर थाने में आकर सामान्य डायरी दर्ज करायी थी. पुलिस की निरंतर खोजबीन एवं तकनीकी सहायता के माध्यम से उन मोबाइलों को बरामद किया गया और कुल 34 लोगों को उनके खोये हुए फोन लौटाये गये. इस अवसर पर केवल मोबाइल फोन ही नहीं लौटाये गये, बल्कि साइबर अपराध के शिकार हुए आठ व्यक्तियों को भी राहत दी गयी. साइबर ठगों द्वारा ठगे गये करीब 2,00,000 की राशि बालागढ़ थाने के साइबर हेल्प डेस्क की सतत कोशिशों से रिकवर की गयी और पीड़ितों को उनके पैसे सौंप दिये गये. मोबाइल और पैसे दोनों ही वापस पाकर लोग अत्यंत भावुक हो उठे और पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel