हावड़ा. बेलूड़ थाना अंतर्गत गिरीश घोष रोड इलाके में बाली नगरपालिका की पाइप से चुपके-चुपके पाइप लगाकर पानी चोरी करने के आरोप में पुलिस ने मकान मालिक जोगिंदर सिंह और प्लंबर जयदेव मल्लिक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बिना अनुमति के मकान मालिक सोमवार की देर रात सड़क खोदकर नगरपालिका की पाइप से अपने मकान की पाइप जोड़वा रहे थे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक और प्लंबर दोनों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस घटना की जानकारी बाली नगरपालिका को दे दी है. मालूम रहे कि हावड़ा नगर निगम और बाली नगरपालिका की ओर से पानी चोरी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे पानी चोरी नहीं करें. यह गैर-कानूनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है