कोलकाता. विधाननगर पुलिस ने हवाई अड्डे के परिसर में सामान्य साइकिल रिक्शा, साथ ही रेट्रोफिटेड और मशीनीकृत रिक्शा अर्थात ई-रिक्शा के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. यात्रियों ने आरोप लगाया था कि इन रिक्शा चालकों द्वारा कम दूरी के लिए भी अत्यधिक किराया मांगा जा रहा है. कुछ यात्रियों ने कहा कि उनसे एक किमी-1.5 किमी की दूरी तय करने के लिए 300-500 रुपये लिये जा रहे हैं. पुलिस ने हवाई अड्डे परिसर में इन तिपहिया वाहनों के कारण होने वाली लगातार ट्रैफिक जाम को भी इस प्रतिबंध के प्रमुख कारणों में बताया है.
हालांकि, टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर रिक्शा की आवाजाही पर लंबे समय से प्रतिबंध लगा हुआ था. लेकिन पिछले महीने ई- रिक्शा को एयरपोर्ट के बाहर एसी बस स्टैंड के पास से यात्रियों को लाने और ले जाने की अनुमति दी गयी थी, जो टर्मिनल बिल्डिंग से चार मिनट से भी कम की पैदल दूरी पर स्थित है. लेकिन आरोप है कि इस दूरी के लिए भी रिक्शा चालक 300-500 रुपये तक की मांग करते थे. विधाननगर पुलिस के अधिकारी ने कहा कि करीब 50 रिक्शा चालकों की पहचान की गयी है, जो ज्यादातर एयरपोर्ट परिसर में घुसकर यात्रियों को लुभाने का काम करते हैं और छोटी दूरी के लिए ज्यादा किराया वसूलते हैं. अधिकारी ने कहा, “हमें यात्रियों से कई शिकायतें मिली हैं और हमने रिक्शा चालकों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. हमने एयरपोर्ट परिसर में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. ”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है