28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटर लिस्ट से हटा बांग्लादेशी नागरिक न्यूटन दास का नाम

बांग्लादेशी नागरिक न्यूटन दास का नाम आखिरकार चुनाव आयोग ने वोटर तालिका से हटा दिया है.

हाल ही में न्यूटन दास की एक तस्वीर वायरल हुई थी

संवाददाता, कोलकाता.

बांग्लादेशी नागरिक न्यूटन दास का नाम आखिरकार चुनाव आयोग ने वोटर तालिका से हटा दिया है. हाल ही में न्यूटन दास की एक तस्वीर वायरल हुई थी. इसके बाद ही विवाद शुरू हुआ था. तस्वीर में देखा गया था कि बांग्लादेश में हुए आंदोलन में न्यूटन शामिल था. इस दौरान यह सवाल उठा था कि यदि वह बांग्लादेशी नागरिक है तो फिर दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप का वोटर वह कैसे बन गया. शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने इसे लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी. काकद्वीप के महकमा शासक ने न्यूटन को लेकर जिले के चुनाव अधिकारी को रिपोर्ट भेजी. पहली बार मिली रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं होने पर दूसरी बार रिपोर्ट मांगी गयी थी. जांच के बाद चुनाव आयोग ने वोटर तालिका से न्यूटन का नाम हटा दिया. फर्जी पासपोर्ट व वोटर कार्ड बनाने के मामले में पाकिस्तानी नागरिक आजाद मलिक का नाम सामने आया था.

मामले की जांच कर रहे इडी के अधिकारियों ने चुनाव आयोग को दो पत्र लिखा. पहले पत्र में 23 संदिग्ध लोगों के नाम भेजे गये, जिनके पास फर्जी वोटर कार्ड हैं, बाद में आजाद मलिक द्वारा बनाये गये 55 लोगों के फर्जी वोटर कार्ड को लेकर चुनाव आयोग से जानकारी मांगी गयी. ये सभी रानाघाट, मध्यामग्राम व चाकदह इलाके के वाशिंदा बताये गये हैं. चुनाव आयोग ने संबंधित जिले के जिलाधिकारी से जांच कर इस बारे में रिपोर्ट देने को कहा है. जानकारी के मुताबिक चालू महीने में ही इसे लेकर रिपोर्ट जमा होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel