22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत के आधार और वोटर कार्ड के साथ बांग्लादेशी युवती को किया गया गिरफ्तार

गोल्फग्रीन थाना क्षेत्र के विक्रमगढ़ इलाके में किराये के मकान में रह रही बांग्लादेशी युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

संवाददाता, कोलकातागोल्फग्रीन थाना क्षेत्र के विक्रमगढ़ इलाके में किराये के मकान में रह रही बांग्लादेशी युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शांता पॉल (28) बताया गया है. उसके कब्जे से ढाका के उच्च माध्यमिक का एडमिट कार्ड, भारतीय आधार व वोटर कार्ड के साथ राशन कार्ड जब्त हुआ है. उसके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट एवं बांग्लादेशी एयरलाइंस रिजेंट एयरवेज का पहचान पत्र भी मिला है. फ्लैट में आरोपी अपनी मां के साथ रह रही थी.

सूत्र बताते हैं कि पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी वैध पासपोर्ट के साथ बांग्लादेश से कोलकाता आयी और एक दलाल के माध्यम से फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनवा लिया. इसी आधार पर, जब उसने कोलकाता से विदेश जाने के लिए भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन किया, तभी पूरे मामले का खुलासा हुआ. गिरफ्तार युवती बांग्लादेशी एयरलाइन की पूर्व कर्मचारी बतायी गयी है. पुलिस ने बताया कि शांता एक बांग्लादेशी एयरलाइन में काम करती थी. वह उस आधार पर कोलकाता और विभिन्न देशों की यात्रा करती थी. कुछ महीने पहले, शांता एक वैध पासपोर्ट के साथ ढाका से कोलकाता आयी थी. जिसके बाद वह पार्क स्ट्रीट इलाके में एक घर किराये पर लेकर रहने लगी.

भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन करने पर बांग्लादेशी होने का हुआ खुलासा: पुलिस सूत्र बताते हैं कि उसने भारतीय होने का नाटक करके कोलकाता से पासपोर्ट बनाने की योजना बनायी थी. जिसके तहत शांता ने पार्क स्ट्रीट से गोल्फग्रीन थाना क्षेत्र के विक्रमगढ़ में एक तीन मंजिली इमारत में फ्लैट किराये पर लेकर रहना शुरू किया. उसने वहां अपने राशन कार्ड की एक प्रति जमा की. अब, एक दलाल के माध्यम से, उसने विक्रमगढ़ में अपने पते पर एक फर्जी आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र प्राप्त कर लिया. इसके आधार पर, उसने कुछ दिन पहले पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था. पुलिस ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर शांता को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसका जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया, लेकिन वह दस्तावेज नहीं दिखा सकी. जब पुलिस ने उसके परिवार के सदस्यों के बारे में अधिक जानकारी मांगी, तो उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

संदेह होने पर, पुलिस ने पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. इसके आधार पर, लालबाजार के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम ने जांच शुरू की. उसके घर की तलाशी ली गयी. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

उसके नाम पर भारतीय पहचान पत्र बनानेवाले गिरोह की हो रही तलाश

पुलिस का कहना है कि जादवपुर में शांता के घर की तलाशी के दौरान, पुलिस को उसके नाम पर कई बांग्लादेशी पासपोर्ट, एक बांग्लादेशी एयरलाइन का पहचान पत्र, ढाका में माध्यमिक शिक्षा के लिए एक एडमिट कार्ड, एक आधार कार्ड, एक मतदाता पहचान पत्र और कोलकाता के पते वाला एक राशन कार्ड मिला. इससे जुड़े सबूत भी मिले कि वह बांग्लादेशी युवती अवैध रूप से कोलकाता में रह रही थी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके नाम पर जिस गिरोह ने भारतीय पहचान पत्र एवं अन्य दस्तावेज बनाये थे, उस गिरोह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel