हुगली. कैंसर का इलाज कराने भारत आये बांग्लादेशी युवक नीलय साहा (19) के बैंडेल से लापता होने की खबर से सनसनी फैल गयी है. मूल रूप से बांग्लादेश के शरीयतपुर ज़िले के गंगानगर निवासी नीलय ठाकुरपुकुर कैंसर रिसर्च सेंटर में इलाज कराने आये थे. वह दो जुलाई को बैंडेल के केउटा नवपल्ली में अपनी दीदी के घर आये थे. नीलय का पासपोर्ट और सभी दस्तावेज दीदी के घर पर ही हैं. रविवार को दो दीदियों के साथ ग़ोपीनाथपुर ठाकुरबाड़ी में पूजा देने गये थे, जहां से वह अचानक लापता हो गये. बताया गया कि पहले भी बैशाख महीने में इलाज के लिए आये थे. कैंसर के कारण उनका बायां पैर काटना पड़ा और अब वह क्रच के सहारे चलते थे. रास्ता-घाट की जानकारी नहीं होने के कारण परिजन आशंका जता रहे हैं कि वह गलती से किसी ट्रेन में चढ़ गये होंगे. बैंडेल जीआरपी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी है, चुंचुड़ा थाने में भी शिकायत की जायेगी. यह जानकारी उनके जीजा शंकर नाग ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है