तृणमूल ने कहा विपक्ष की साजिश भाजपा ने बताया तृणमूल का आंतरिक कलह
हावड़ा. शहीद दिवस के पालन के लिए 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस की ओर से हर साल की तरह धर्मतला में सभा का आयोजन किया गया है. इस सभा को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता तैयारी में जुट गये हैं. पूरा शहर बैनर व पोस्टरों से पट गया है. हावड़ा ब्रिज पर भी कई पोस्टर लगाये गये हैं. जुलूस निकालकर सभा को सफल बनाने का प्रचार किया जा रहा है. इस बीच मध्य व दक्षिण हावड़ा विधानसभा अंतर्गत फोरशोर रोड और जगत बनर्जी रोड पर लगी होर्डिग को किसी ने नीचे से फाड़ दिया है. तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. हैरान करने वाली बात यह है कि बैनर में जहां अरूप राय का नाम लिखा है, उसे नहीं फाड़ा गया है, लेकिन जहां राजीव बनर्जी का नाम लिखा है, वह फटा हुआ है. इस बारे में पूछे जाने पर मंत्री अरूप राय ने कहा कि यह करतूत भाजपा और माकपा की है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों को शिनाख्त करने के लिए कहा गया है. वहीं, भाजपा प्रदेश सचिव उमेश राय ने कहा कि यह तृणमूल की आंतरिक कलह है, जो रास्ते पर खुलकर सामने आया है. राजीव बनर्जी की तृणमूल में वापसी उनके ही नेता और कार्यकर्ताओं को चुभ रही है. इसी का अंजाम यह है. वहीं, राजीव बनर्जी के मुताबिक यह विपक्षी दलों की साजिश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है