20 घंटे बाद भी उठ रही चिंगारी, कूलिंग प्रोसेस जारी
संवाददाता, बारासात.
बारासात के पीरगाछा इलाके में शनिवार देर शाम एक रंग कारखाने में लगी आग की घटना ने 250 से अधिक लोगों को चिंता में डाल दिया है. उन्हें रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी है. आग में कारखाने समेत आसपास के कई गोदाम भी जलकर खाक हो गये. एसी-फ्रिज के गोदाम से लेकर विभिन्न तरह के सामान भी जल गये. करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है. रविवार शाम तक रह-रह कर चिंगारी व धुआं उठते देखा गया. 10 दमकल इंजन मौके पर मुस्तैद हैं. छोटे-छोटे फायर पॉकेट हैं, जिन्हें कूल किया जा रहा है.
स्थानीय निवासियों का दावा है कि उन्होंने पहले कभी इतनी भयानक आग नहीं देखी. उनका अनुमान है कि 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. हालांकि, प्रशासन की ओर से अभी तक नुकसान का कोई आंकड़ा नहीं बताया गया है.
रविवार सुबह कई कर्मचारी कारखाने पहुुंचे थे. उनमें से कई रात को वहां नहीं थे. उन्हें टीवी पर इसकी खबर मिली. वे जली हुई फैक्टरी देख कर मायूस थे. एक कर्मचारी ने कहा कि केवल फैक्टरी ही नहीं जली, बल्कि हमारा रोजगार भी चला गया. अब हम क्या खायेंगे. अपने बीवी-बच्चों को कैसे खिलायेंगे.
मौके पर डीजी फायर रणवीर कुमार पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि कुल 18 दमकल इंजनों ने काम किया. आग कैसे आग लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. फाॅरेंसिक जांच होगी.
मौके पर रविवार को बारासात की एसडीओ सोमा दास भी पहुंचीं. उनका दावा है कि आसपास के किसी भी घर का नुकसान नहीं हुआ है. दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि आग करीब तीन लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैले परिसर को प्रभावित कर चुकी है. इस परिसर में पेंट बनाने के कुछ कारखाने के अलावा टेलीविजन, एसी आदि के गोदाम भी थे.
बारासात पुलिस जिले की पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा झारखरिया ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कारखाने वाला परिसर अब भी इतना गर्म है कि किसी के लिए अंदर जाना मुश्किल है. दमकल अधिकारी ने बताया कि परिसर को ठंडा करने के लिए 10 वाहनों को तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है