घटनास्थल पर पहुंचीं दमकल की 14 गाड़ियां भयावह आग ने कई गोदामों को अपनी चपेट में लिया बारासात. उत्तर 24 परगना के बारासात के पीरगाछा इलाके में शनिवार देर शाम रंग और डायपर बनाने वाले एक कारखाने में भीषण आग लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही 14 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के काम में जुट गयीं. देर रात तक आग बुझाने का प्रयास जारी था. जानकारी के मुताबिक, यह घटना शाम 7:30 बजे के करीब हुई. जिस परिसर में आग लगी है, वहां एक विशाल क्षेत्र में रंग और डायपर कारखाने के अलावा कई बड़े गोदाम भी हैं, जो चारों तरफ से दीवारों से घिरे हुए हैं. परिसर में आठ से 10 बड़े गोदाम हैं. आग अचानक कारखाने से निकली, जिससे उस समय काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी. देखते ही देखते आग की लपटें पास के गोदामों तक फैल गयीं और रंग, बैटरी सहित ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग ने भयावह रूप ले लिया. कारखाना घनी आबादी वाले इलाके के करीब होने के कारण लोगों में दहशत फैल गयी और वे अपने घरों से बाहर निकल आये. घटना के बाद पुलिस और दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे. बिजली विभाग ने एहतियात के तौर पर बिजली काट दी. कारखाना परिसर में काम कर रहे 100 से अधिक कर्मचारियों में से अधिकांश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग की लपटों और धुएं से आसमान में काला धुआं छा गया. इस दौरान बारासात-टाकी रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया. स्थानीय निवासी निजामुल कबीर और अब्दुल रहीम ने बताया कि कुछ बीघा जमीन पर कई कंपनियों के गोदाम हैं और एक के बाद एक गोदाम में आग फैल गयी. आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोग घबराकर इलाके से भागने लगे. हालांकि, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. खबर मिलते ही बारासात पुलिस जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. बारासात की तृणमूल सांसद काकली घोष दस्तीदार ने भी घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसमें काफी नुकसान बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है