बैरकपुर. लंबे समय से बैरकपुर छावनी बोर्ड का चुनाव नहीं हुआ है, जिस कारण से आम लोग नागरिक सेवाओं से वंचित हो रहे हैं. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में निरंकुश तरीके से बैरकपुर छावनी बोर्ड चलाया जा रहा है. ये आरोप बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक ने लगाये. मंगलवार को नोआपाड़ा शहर टू तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से बैरकपुर छावनी कार्यालय अभियान चलाया गया. मौके पर श्री भौमिक ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि देश के इस प्राचीन छावनी क्षेत्र में 35,000 से अधिक नागरिक रहते हैं और वे नागरिक सेवाओं से वंचित हैं. श्री भौमिक के अलावा मौके पर बैरकपुर छावनी बोर्ड के निवर्तमान उपाध्यक्ष काशीनाथ साहा, उत्तर बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन मलय घोष, नोआपाड़ा शहर के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व उत्तर बैरकपुर नगरपालिका के सीआइसी सदस्य संजीव सिंह, नोआपाड़ा शहर के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व सीआइसी सदस्य प्रदीप बोस समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है