प्रतिनिधि, हुगली.
जिले के बालागढ़ थाना अंतर्गत खमारगाछी के कादामघुटु गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जहां एक वृद्धा की उसके ही पड़ोसी ने मुंगड़ा (लकड़ी का हथौड़ा) से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतका का नाम बदली मांडी (60) था. पुलिस के अनुसार आरोपी युवक समर सोरेन शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था. इसी बात को लेकर वृद्धा बदली मांडी के साथ उसका विवाद हाे गया. देखते ही देखते समर ने पास रखे लकड़ी के मुंगड़ा से वृद्धा के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ी, तो उसने फिर से मारा. ग्रामीण तत्काल वृद्धा को जिराट अस्पताल ले गये, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही बालागढ़ थाने की पुलिस गांव में पहुंची.
हुगली ग्रामीण पुलिस के डीएसपी (क्राइम) अभिजीत सिन्हा महापात्र और मगरा सर्कल के सीआइ सौमेन विश्वास भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस बीच, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी समर सोरेन को पकड़ कर पहले जमकर पीटा और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे ज़िराट अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि समर पहले भी गांव में कई बार हंगामा कर चुका है. पंचायत स्तर पर गांव में एक बार बैठक कर उसे चेतावनी दी गयी थी, लेकिन वह नशे में लोगों को परेशान करना बंद नहीं कर रहा था.
वृद्धा भी पिछले कुछ समय से उसकी हरकतों से परेशान थी. घटना के दिन घर के पास से पानी की लाइन गुजरने को लेकर झगड़ा हुआ और वही उसकी हत्या का कारण बन गया. घटना के बाद से आदिवासी बहुल गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने इलाके में पिकेट तैनात कर दिया है और घटनास्थल को घेर लिया गया है. डीएसपी अभिजीत सिन्हा महापात्र ने पत्रकारों को बताया कि घटना हमजानपुर कादामघुटु गांव की है. युवक नशे की हालत में था और वृद्धा से झगड़ा कर रहा था. उसने लकड़ी के मुंगड़े से उसके सिर पर मारा और जब वह गिर गयी, तब भी उसे मारा गया. चश्मदीदों ने बीच-बचाव की कोशिश की. घायल वृद्धा को अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. आरोपी को हिरासत में लिया गया है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस संबंध में हत्या और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है