26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेहला कॉलेज ने पीजी में दाखिला स्वायत्त रूप से करने की सीयू से मांगी इजाजत

बेहला कॉलेज ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से अनुरोध किया है कि उसे अपने स्नातकोत्तर (पीजी) में दाखिले की प्रक्रिया स्वतंत्र रूप से करने की अनुमति दी जाये.

संवाददाता, कोलकाता.

बेहला कॉलेज ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से अनुरोध किया है कि उसे अपने स्नातकोत्तर (पीजी) में दाखिले की प्रक्रिया स्वतंत्र रूप से करने की अनुमति दी जाये. कॉलेज को हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से स्वायत्त दर्जा दिये जाने की सिफारिश मिली है. इसके बाद प्रिंसिपल शर्मिला मित्रा ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार देबाशीष दास को पत्र लिखकर कॉलेज की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यूजी (स्नातक) दाखिले की केंद्रीकृत प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है, इसलिये इसमें कॉलेज कोई बदलाव नहीं कर पायेगा, लेकिन स्नातकोत्तर स्तर पर अगस्त से शुरू होनेवाली दाखिला प्रक्रिया कॉलेज अपने स्तर पर करना चाहता है.

बेहला कॉलेज को मार्च 2023 में नैक से ए प्लस प्लस ग्रेड मिला था, जिसके बाद वह बंगाल के उन गिने-चुने कॉलेजों में शामिल हो गया है जिन्हें यह दर्जा मिला है. स्वायत्त दर्जा मिलने से कॉलेज नये पाठ्यक्रम शुरू कर सकेगा. इस साल कॉलेज ने भौतिकी और पत्रकारिता में नये स्नातकोत्तर कोर्स शुरू करने की योजना बनायी है. प्रिंसिपल ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय एक अधिसूचना जारी कर दे कि बेहला कॉलेज को स्वायत्त दर्जा मिला है और वह अपने स्तर पर स्नातकोत्तर कोर्स चला सकता है, तो कॉलेज दाखिला प्रक्रिया जल्द शुरू कर पायेगा. यूजीसी ने विश्वविद्यालय को यह अधिसूचना जारी करने के लिये 30 दिनों का समय दिया है.

स्वायत्त प्रक्रिया से समय पर शुरू होंगी कक्षाएं : कॉलेज के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल स्नातक दाखिला पहले ही देर से शुरू हुआ है, लेकिन स्नातकोत्तर दाखिले अभी शुरू नहीं हुए हैं. ऐसे में कॉलेज चाहता है कि वह अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा और प्रक्रिया आयोजित करे, ताकि समय पर कक्षाएं शुरू की जा सकें और छात्रों को देर का सामना न करना पड़े. वर्तमान में विश्वविद्यालय की केंद्रीय व्यवस्था के कारण पीजी कक्षाएं अक्सर देर से शुरू होती रही हैं. प्रिंसिपल ने कहा कि अगर कॉलेज को यह अनुमति मिल जाये, तो वह बाहरी विश्वविद्यालयों से आने वाले छात्रों के लिए समय पर प्रवेश परीक्षा आयोजित कर सकेगा और नये कोर्स की शुरुआत में देर नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel