कोलकाता. बेलियाघाटा थाना क्षेत्र में स्थित एक कमरे की आलमारी से 10 लाख रुपये के जेवरात चुरा कर चोरों का गिरोह फरार हो गया. घटना बेलियाघाटा थानाक्षेत्र में स्थित बदन रॉय लेन की है. घर के मालिक सुकमल कांति शिवा (59) ने इसकी शिकायत बेलियाघाटा थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में बताया गया कि चोरों के गिरोह ने घर में पूजा करने के कमरे में स्थित आलमारी का ताला तोड़कर भीतर सात सोने की चेन, एक सोना मढ़ा पोला, 10 जोड़ी कान की बाली, एक ब्रेसलेट के अलावा दो सोने की अंगूठी के साथ आठ सिल्वर क्वायन एवं 23 हजार रुपये नकदी के अलावा बैंक के लॉकर की चाभी भी चुरा कर अपने साथ ले गये.
चोरी हुए जेवरात की कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये बतायी गयी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है