28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल भाजपा को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष, रविशंकर प्रसाद नियुक्त हुए चुनाव अधिकारी

पश्चिम बंगाल भाजपा में अगले प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जारी अटकलों के बीच पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है

जुलाई के पहले सप्ताह में नये अध्यक्ष के नाम की हो सकती है घोषणा

संवाददाता, कोलकाता.

पश्चिम बंगाल भाजपा में अगले प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जारी अटकलों के बीच पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. भाजपा ने सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पश्चिम बंगाल के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. भाजपा सूत्रों के अनुसार, रविशंकर प्रसाद कुछ ही दिनों में बंगाल आयेंगे और एक खास प्रक्रिया के तहत प्रदेश अध्यक्ष के चयन का काम शुरू करेंगे. इस प्रक्रिया में यह तय होगा कि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार अपने पद पर बने रहेंगे या किसी अन्य को यह जिम्मेदारी दी जायेगी. रविशंकर प्रसाद प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करायेंगे, जिसके बाद चुनाव के जरिए अंतिम नाम का चयन होगा. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के साथ-साथ रविशंकर प्रसाद यह भी तय करेंगे कि भाजपा की राष्ट्रीय परिषद में बंगाल से कौन-कौन शामिल होगा. भाजपा के संगठनात्मक ढांचे या पार्टी के संविधान में किसी भी बदलाव के लिए राष्ट्रीय परिषद की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, जुलाई के पहले सप्ताह तक पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और उत्तराखंड सहित छह राज्यों के अध्यक्ष पद के चुनाव पूरे हो जायेंगे. यह भी जानकारी मिली है कि 28 जून से छह जुलाई के बीच पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel