सुप्रीम कोर्ट में आवेदन जमा
संवाददाता, कोलकातातृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किये जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया था. अब पश्चिम बंगाल सरकार भी इस मामले में पक्षकार बनना चाहती है. इसे लेकर राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर किया है. वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल राज्य की ओर से बहस करेंगे.मंगलवार को सिब्बल ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ में राज्य की ओर से आयोग के मामले में शामिल होने के लिए एक आवेदन प्रस्तुत किया है. जानकारी के मुताबिक 12 या 13 अगस्त को मामले पर सुनवाई होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है