पिछले साल 32 लाख विदेशी पर्यटक पहुंचे बंगाल
एक लाख 82 हजार बांग्लादेशी सैलानी भी पहुंचे
संवाददाता, कोलकातादेश के अन्य राज्यों की तुलना में पश्चिम बंगाल में रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड की संख्या सबसे अधिक है. राज्य के पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन ने गुरुवार को विधानसभा में यह जानकारी दी. उन्होंने सत्र के प्रश्नकाल में भाजपा विधायक विश्वनाथ कारक द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. पर्यटन मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा राज्य में पर्यटन गाइड प्रमाणन योजना शुरू किये जाने के बाद अब तक 1,022 रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड को प्रमाण पत्र मिल चुके हैं. मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग ने एक दशक से अधिक समय से माओवाद से प्रभावित रहे पुरुलिया में पर्यटकों के आगमन को बढ़ाने के लिए कई पहल की है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पर्यटक अब इसी जिले के हरे-भरे जंगलों और पहाड़ियों को देखने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन संपत्तियां खोलने के लिए निजी संस्थाओं को पर्याप्त बुनियादी ढांचागत सहायता दे रही है. मंत्री ने कहा कि पुरुलिया पर्यटन विकास परिषद का गठन सभी हितधारकों को आवश्यक सहायता प्रदान करने और जिले में यात्रा को बढ़ावा देने के लिए किया गया है, जिसे एक दशक पहले तक शायद ही कभी पर्यटन स्थल के रूप में माना जाता था. उन्होंने कहा कि जो पर्यटक जंगलों और पहाड़ियों के लिए उत्तर बंगाल आते हैं, वे अब पुरुलिया जाने पर विचार कर रहे हैं, जहां शांति और सुरक्षा फिर से बहाल हो गयी है.राज्य में बढ़ी विदेशी पर्यटकों की संख्या
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन में देश में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि पिछले साल 32 लाख विदेशी पर्यटक पश्चिम बंगाल पहुंचे थे. मंत्री ने कहा कि एक समय विदेशी पर्यटक का मतलब बांग्लादेशियों को समझा जाता था. पर अब स्थिति में काफी बदलाव आया है. उन्होंने बताया कि पिछले 32 लाख विदेश टूरिस्टों में रूस, इटली सह यूरोपीय देशों से पर्यटक पश्चिम बंगाल के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचे थे. उन्होंने सदन को बताया कि इन विदेशी पर्यटकों में एक लाख 82 हजार बांग्लादेश से थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है