22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश को रास्ता दिखाने वाला बंगाल अब कलंकित हो रहा है : धर्मेंद्र प्रधान

आरजी कर में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की घटना के बाद फिर लॉ कॉलेज की घटना शर्मसार करने वाली है.

कोलकाता. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, फोर्ट विलियम में फुटबॉल वितरण कार्यक्रम में भाग लिया. शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्र में पत्रकारों के सवालों के जवाब में मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल का अपना एक ऐतिहासिक गौरव है और यहां रवींद्रनाथ टैगोर, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, स्वामी विवेकानंद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महापुरुषों का जन्म हुआ है. देश को रास्ता दिखाने वाला बंगाल राज्य अब कलंकित हो रहा है, क्योंकि अब सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े लोग अनैतिक कार्यों में लिप्त हैं. आरजी कर में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की घटना के बाद फिर लॉ कॉलेज की घटना शर्मसार करने वाली है. मंत्री ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस घटना पर चुप हैं. हमें नहीं पता कि ममता दीदी कब इस पर ध्यान देंगी, लेकिन बंगाल के लोग निश्चित रूप से उन्हें इसका सही जवाब देंगे, जब 2026 के विधानसभा चुनावों में इस क्रूर, निर्दयी और अमानवीय सरकार को सत्ता से हटा दिया जायेगा. केवी फोर्ट विलियम में आयोजित कार्यक्रम में कोलकाता के 349 स्कूलों को 2487 फीफा फुटबॉल वितरित किये गये. मंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि अकेले पश्चिम बंगाल में 88,000 से अधिक फुटबॉल वितरित किये जायेंगे, जिससे लगभग 15 से 16 लाख बच्चे लाभान्वित होंगे. श्री प्रधान ने इस बात पर जोर दिया कि बचपन से ही स्कूलों में भी खेल अभ्यास होना चाहिए, इसी से बच्चों में खेलों के प्रति रुझान व जुनून बढ़ेगा. उन्होंने आगे बताया कि देशभर के स्कूलों में लगभग 10 लाख फुटबॉल वितरित किये जायेंगे, जिसका उद्देश्य फुटबॉल में भागीदारी को बढ़ावा देना और छात्रों के बीच एक मजबूत खेल संस्कृति का पोषण करना है. मंत्री ने स्कूल में दो टीमों के बीच एक प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का भी शुभारंभ किया. यहां डॉ सुकांत मजूमदार ने इस बात पर जोर दिया कि एनईपी 2020 में खेल और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों को महत्व दिया गया है, जो सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देते हुए खेलों को समान महत्व देती है. राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने बच्चों के खेल कौशल को मजबूत करने और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार करने के महत्व पर जोर दिया. कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय (डीओएसईएल) के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार, डीओएसईएल की संयुक्त सचिव अर्चना शर्मा अवस्थी, मंत्रालय के अधिकारियों सहित कई प्रख्यात खिलाड़ी भी कार्यक्रम में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel