मजदूरों ने वीडियो जारी कर पूर्व सांसद अर्जुन सिंह से मांगी मदद
पूर्व सांसद ने प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और गृह मंत्री से किया अनुरोध
संवाददाता, बैरकपुर
काम के सिलसिले में सऊदी अरब गये पश्चिम बंगाल के 60 मजदूर पिछले आठ माह से वहां फंसे हुए हैं. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें न तो सही से भोजन मिल रहा है और न ही वेतन दिया जा रहा है. परेशान मजदूरों ने एक वीडियो के जरिये बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह से अपनी वापसी के लिए मदद की गुहार लगायी है. जानकारी के मुताबिक, सऊदी अरब में फंसे मजदूरों में उत्तर 24 परगना जिले के हालीशहर के हाजीनगर निवासी रवि प्रताप सिंह भी शामिल हैं. शेष मजदूर मुर्शिदाबाद, हल्दिया और बंगाल के अन्य जिलों से हैं. इस घटना से मजदूरों के परिवार गहरे सदमे और चिंता में हैं. रवि प्रताप सिंह की पत्नी जूही सिंह ने प्रशासन से अपने पति की सुरक्षित वापसी के लिए गुहार लगायी है. वहीं, बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने साफ तौर पर कहा कि वह अपनी पहल पर इन मजदूरों को वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और गृह मंत्री से भी इस मामले में अनुरोध किया है कि इन सभी लोगों को सकुशल भारत लौटाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.
अर्जुन सिंह ने मजदूरों का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ पश्चिम बंगाल के ये मजदूर भाई जो रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब गए थे, वे वहां फंस गये हैं. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि इन लोगों को सकुशल भारत लौटाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले को किसी भी मुसीबत के समय इस बात का भरोसा रहता है कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी उन्हें हर संकट से निकाल सकते हैं. क्योंकि मोदी जी हैं तो मुमकिन है.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है