कोलकाता. बंगाली भाषियों को दूसरे राज्यों में इन दिनों विभिन्न तरीकों से परेशान किये जाने की शिकायत कई अन्य राज्यों से बंगाल सरकार के पास आ रही है. कई मामलों में तो उन्हें बांग्लादेश भी भेज दिये जाने का आरोप लगा है. ऐसे में पश्चिम बंगाल पुलिस ने प्रवासी कामगारों के लिए 9147727666 हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि अगर आपको दूसरे राज्यों में काम करते समय कोई समस्या आती है, तो आप राज्य पुलिस की इस हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं. हालांकि, प्रवासी कामगार केवल व्हाट्सएप पर ही समस्या की सूचना दे सकते हैं. राज्य पुलिस ने कहा है कि सूचना मिलते ही बंगाल पुलिस की तरफ से कारगर कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया पर एक संदेश में, राज्य पुलिस ने कहा, हमें विभिन्न स्रोतों से जानकारी मिल रही है कि बंगाल के कई लोग दूसरे राज्यों में काम करते समय विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहे हैं और उन्हें परेशान किया जा रहा है, लेकिन पीड़ितों और उनके परिजनों को इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है कि इस समस्या के बारे में किसे और कैसे सूचित किया जाये. इस पर विचार करते हुए पुलिस की तरफ से ऐसे लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने का फैसला किया गया है, जिसमें कहा गया है, अगर बंगाल के नागरिक दूसरे राज्यों में काम करने जा रहे हैं या रहने के दौरान उन्हें किसी भी तरह की समस्या आती है, तो हम उनसे या उनके परिजनों से अपील करते हैं कि वे तुरंत अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित करें. इस नंबर का इस्तेमाल केवल व्हाट्सएप के लिए ही किया जा सकता है. आप यहां एक संदेश भेजकर अपना नाम और पता सहित आवश्यक जानकारी प्रदान कर सकते हैं. हम प्रत्येक जानकारी की पुष्टि करेंगे और संबंधित राज्य से संपर्क करके आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है