ढोलक में छिपाकर ला रहे थे 20 लाख के प्रतिबंधित याबा टैबलेटगिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1.294 किलो याबा टैबलेट जब्त संवाददाता, कोलकाता ड्रम के आकार में बने ढोलक में छिपाकर ला रहे 20 लाख रुपये के याबा टैबलेट के साथ बंगाल एसटीएफ की टीम ने तीन ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम जहीरूल हक अकांडा (32), अबू बकर छिदक मियां (50) और बाबूद्दीन मियां (45) बताये गये हैं. इन तीनों को कूच बिहार जिले के तूफानगंज थानाक्षेत्र में स्थित चामटा से गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 1.294 किलो याबा टैबलेट जब्त किया गया है. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि कुछ ड्रग्स सप्लायर अनोखे तरीके से गाड़ी में रखे बड़े आकार के ड्रम जिसे ढोलक भी कहा जाता है, उसमें छिपाकर प्रतिबंधित याबा टैबलेट ला रहे हैं. इस जानकारी के बाद सिलीगुड़ी एसटीएफ की टीम ने निगरानी कड़ी कर दी. अचानक संदेह के आधार पर कूचबिहार जिले के चामटा मोड़ के पास संदेह के आधार पर एक कार को रोका. जिसके बाद उसकी जांच की गयी तो भीतर ड्रम पाया गया. उसे खोलने पर भीतर से 1.294 किलो याबा टैबलेट बरामद किया गया. इसके बाद कार में सवार सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. ये लोग कहां से यह ड्रग्स लेकर आये थे, ये कहां इसकी सप्लाई करने वाले थे, इस बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है