26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Weather Update : अगर दुर्गापूजा घूमने निकल रहें हैं तो यह खबर जरुर पढ़ें

Bengal Weather Update : कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में एकादशी तक बारिश हो सकती है.

Bengal Weather Update : पश्चिम बंगाल में तूफानी बारिश पूजा का मूड खराब कर सकती है. अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार तक राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की संभावना है. जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. माना जा रहा है कि यह बारिश बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव के प्रभाव के कारण हुई है. लेकिन सप्ताहांत के बाद कुछ राहत के बावजूद एकादशी तक बारिश की संभावना है.

उत्तर बंगाल में भारी बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी में बन रहें निम्न दबाव के कारण शुक्रवार से आठ उत्तरी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. कूचबिहार जिले के कुछ हिस्सों में 7 से 11 सेमी बारिश हो सकती है. हालांकि अन्य जिलों में बारिश कम होगी. बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई हैं. शनिवार तक विभिन्न उत्तरी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, लेकिन कोई गंभीर चेतावनी जारी नहीं की गई है.

Also Read : Jharkhand News : बाबूलाल मरांडी का कटाक्ष, सीएम हेमंत सोरेन घिर चुके हैं गलत सलाहकारों से

दक्षिण बंगाल में आंधी-तूफान का अनुमान

निम्न दबाव के कारण शनिवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में आंधी-तूफान का पूर्वानुमान है. हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया के लिए तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी की गई है. बंगाल की खाड़ी शनिवार तक अशांत रहेगी और समुद्र के ऊपर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसलिए मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है.

Also Read : Kolkata Doctor Murder : सीबीआई के चार्जशीट से कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले के खुल सकते हैं कई राज

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel