कोलकाता. मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के बोयराघाट इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय सीमा में घुसने के आरोप में बाॅर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के एक जवान को पकड़ा. घटना शनिवार की है. मामले को लेकर दोनों बलों के अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग हुई, जिसके बाद बीजीबी जवान को वापस बांग्लादेश भेज दिया गया. क्या है मामला : सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश के चांपाइनबाबगंज इलाके में ड्यूटी के दौरान बीजीबी का जवान भारतीय सीमा में घुस आया था. इसके बाद गश्त लगा रहे बीएसएफ जवानों की एक टुकड़ी ने उसे पकड़ लिया और उसे बीएसएफ कैंप ले जाया गया. इस बीच, पूछताछ में पता चला कि बीजीबी का उक्त जवान भूलवश भारतीय सीमा में घुस आया है, जिसके बाद बीएसएफ ने बीजीबी अधिकारियों से संपर्क साधा. उसके बाद दोनों देशों के सुरक्षा बलों के अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग हुई और बीजीबी जवान को उसके बल को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है